काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को हुए धमाकों में 19 लोगों की मौत हो गई, वहीं 50 घायल हो गये। ये धमाका यहां सरदार मोहम्मद दाऊद खान मिलिट्री हॉस्पिटल के बाहर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस ब्लास्ट के बाद बंदूकों के चलने की आवाज भी सुनाई दी। इस धमाके के बाद एक और विस्फोट हुआ। इस हमले की अभी किसी आतंकी संगठन ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली है।
इस्लामिक अमीरात के डिप्टी प्रवक्ता बिलाल करीमी के मुताबिक काबुल के 10वें जिले में 400 बिस्तरों वाले हॉस्पिटल के एंट्री गेट पर दो ब्लास्ट हुए। घटनास्थल पर सुरक्षाबलों को भेज दिया गया है। खबरों के मुताबिक आईएसआईएल से जुड़े कई हथियारबंद लोग अस्पताल में घुस गए, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों से उनकी भिड़ंत हुई।
Proposals worth Rs 7,965 cr approved for Armed Forces modernisation under ‘Make in India’
अफगानिस्तान में तालिबानी शासन के बाद भी हालात नहीं सुधर रहे हैं। आये दिन हुई हिंसा में लोग बेवजह मारे जा रहे हैं। इससे पहले सितम्बर में भी काबुल में एक के बाद एक तीन धमाके हुए थे। काबुल एयरपोर्ट के पास हुए इस ब्लास्ट में 169 अफगानिस्तान के नागरिकों की मौत हो गई थी, वहीं 13 अमेरिकी सैनिक भी इस हादसे में मारे गए थे।