लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में चल रही भाजपा की समीक्षा बैठक पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि यह समीक्षा भाजपा का ढोंग है।
अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि जिन्होंने ये कहा था कि उप्र के युवा इसलिए बेरोज़गार हैं, क्योंकि वो योग्य नहीं हैं। आज उनको ख़ुद ही अपनी योग्यता व प्रदर्शन के लिए ‘इंटरव्यू’ देना पड़ेगा, लेकिन हो सकता है परीक्षाओं का पर्चा लीक कराने वालों को प्रश्न पहले से ही पता हों और उत्तर भी। ये समीक्षा भाजपा का ढोंग है। उन्होंने एक ठेले पर बीमार महिला को ले जाते हुए फोटो ट्वीट कर स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी सरकार को घेरने की कोशिश की है।