भदोही। उत्तर प्रदेश की भदोही पुलिस ने गोपीगंज नगर में स्थित एक गोदाम से 20 लाख का अवैध पटाखा बरामद किया है। इसका इस्तेमाल दीपावली पर बिक्री के लिए किया जाता। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर गोपीगंज पुलिस एवं क्राइम ब्रांच व सर्विलांस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है। गोपीगंज कोतवाली के सदर मोहाल कस्बा में दीपू बरनवाल निवासी अंजही मोहाल और रितेश बरनवाल के कब्जे से 55 बोरा अवैध पटाखा जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये पुलिस ने बतायी है।
सिंधिया ने भुवनेश्वर-जयपुर के बीच पहली सीधी उड़ान का किया शुभारम्भ
पुलिस को पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि दीपावली पर बेचने के लिए इसे गोदाम में रखा गया था। पटाखे बेचकर वह लोग अच्छा मुनाफा कमाते हैं। पुलिस ने पटाखे को पश्चिम मोहाली स्थित एक गोदाम से बरामद किया। दोनों आरोपितों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।