नई दिल्ली। वेस्टइंडीज (West Indies) के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (dwayne bravo) ने गुरुवार को टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) में श्रीलंका (Sri Lanka) के हाथों मिली हार के बाद संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। वह शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलेंगे।
ब्रावो ने फेसबुक लाइव शो में आईसीसी से कहा, ‘मुझे लगता है कि समय आ गया है। मेरा करियर बहुत अच्छा रहा है। 18 साल तक वेस्ट इंडीज का प्रतिनिधित्व किया, मैं इस क्षेत्र और कैरेबियाई लोगों का इतने लंबे समय तक प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत आभारी हूं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘तीन आईसीसी ट्राफियां जीतना सुखद रहा। एक बात जिस पर मुझे गर्व है, वह यह है कि बेहतरीन क्रिकेटरों के युग में हम वैश्विक मंच पर अपना नाम बनाने में सक्षम रहे।’
बता दें कि श्रीलंका ने गुरुवार को मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज को 20 रन से हराकर आईसीसी टी-20 विश्व कप में जीत से अपने अभियान का समापन किया।