विभागों में हुई नियुक्ति का दिया सिलसिलेवार ब्योरा
लखनऊ। विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दलों के बीच सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप की लड़ाई जारी है। विपक्ष की ओर से जहां विभिन्न मुद्दों को लेकर सत्तारूढ़ दल पर हमला बोला जा रहा है। वहीं सत्तापक्ष भी विरोधी दलों और उसके नेताओं को आईना दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा @priyankagandhi द्वारा योगी सरकार में चार लाख नौकरियां दिए जाने के दावों पर सवाल उठाने के बाद भाजपा @BJP4UP ने उन पर पलटवार किया है।
पार्टी ने प्रियंका पर हमला बोलते हुए विभागों में हुई नियुक्ति का सिलसिलेवार ब्योरा दिया और उन पर तंज भी कसा। इसमें कहा गया श्रीमती वाड्रा जी…4,03,793 यह कोई हड़पी हुई जमीन का क्षेत्रफल नहीं है यूपी में भाजपा सरकार द्वारा दी गई नौकरियों की संख्या है।
यह भी पढ़ें-
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड: तालिबान-अफगानिस्तान की राजनीतिक स्थिति पर कोई टिप्पणी नहीं की
इससे पहले प्रियंका वाड्रा ने कहा कि अगर उप्र सरकार ने “4 लाख” नौकरियां दी हैं तो नौकरियों का ब्यौरा भी होगा। लेकिन, सरकार से जवाब आया कि ऐसी कोई सूचना उपलब्ध नहीं है। विधानसभा सत्र चल रहा है, प्रदेश के युवा जानना चाहते हैं कि “4 लाख” नौकरियां किन-किन विभागों में कब दी गईं? बता दीजिए।