ललितपुर। तालबेहट कोतवाली क्षेत्र में जे.के पेट्रोल पंप और बजट माॅल में दबंग युवकों ने शनिवार को जमकर उत्पात मचाया।
पेट्रोल के पैसों को लेकर हुए विवाद में आधा दर्जन से अधिक दबंग युवकों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों, माॅल के सिक्योरिटी गार्डों के साथ जमकर मारपीट करते हुए पंप पर तोड़फोड़ की और पेट्रोल के पैसे बगैर दिए फरार हो गए।
दबंगई की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दबंगों की तलाश में जुटी है।
क्षेत्राधिकारी तालबेहट केशव नाथ ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर थाना तालबेहट में मुकदमा दर्ज यिका गया है। विवेचना में साक्ष्य व सीसीटीवी फुटेज से जानकारी ली जा रही है। अभियुक्तों के यहां पुलिस की दबिश दी जा रही है। सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जायगी।