गन्नौर-हरियाणा। गन्नौर के गांव बांय स्थित जीवानंद पब्लिक स्कूल में गुरुवार को स्कूल में कमरे की छत गिरने से 27 बच्चे मलबे के नीचे दब गए। हादसे में छत पर मिट्टी डालने के काम में जुटे तीन मजदूर भी मलबे में दबकर घायल हो गए। आनन फानन में घायलों को निकालकर अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां से सात बच्चों को हालत बेहद गम्भीर होने के कारण उन्हे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें-
Pakistan stands exposed, isolated
बताया जा रहा है कि गांव बांय स्थित जीवानंद पब्लिक स्कूल में गुरुवार को तीसरी कक्षा के कमरे की कच्ची छत पर मिट्टी डाली जा रही थी। तभी अचानक छत भरभरा कर नीचे गिर गई। घटना के दौरान कमरे में पढ़ाई कर रहे 27 बच्चे और छत पर काम कर रहे तीन मजदूर घायल हो गए।
आनन-फानन में घायल बच्चों को निकालकर अस्पताल में पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने सात बच्चों को हालत गम्भीर होने के कारण उन्हे हायर सेन्टर रेफर कर दिया। इन बच्चों के नाम अंशु, लक्ष्मी, सूरज, स्कृति, भावना, दिव्या और सलोनी शामिल है। वहीं 20 बच्चों और 3 मजदूरों का प्राथमिक उपचार दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।