शाहजहांपुर। जनपद शाहजहांपुर में सोमवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। जलालाबाद क्षेत्र में रामगंगा नदी पर बना कोलाघाट का पुल पिलर धंसने से बैठ गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
जलालाबाद तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि सोमवार तड़के करीब तीन बजे जलालाबाद-बदायूं स्टेट हाइवे पर रामगंगा नदी पर बने कोलाघाट के पुल कुछ खंडों के पिलर अचानक धंस गए, जिसके चलते पुल के कुछ खण्ड नीचे बैठ गए। उन्होंने बताया कि जिस वक्त यह घटना हुई पुल से एक कार गुजर रही थी। पुल के साथ साथ कार भी नीचे आ गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
प्रसून जोशी यांना यंदाचा “भारतीय चित्रपट व्यक्तिमत्व- 2021’’ हा पुरस्कार प्रदान
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ माह पूर्व ही पुल की मरम्मत की गई थी। पुल के बैठ जाने से मिर्जापुर व कलान ब्लॉक के सैकड़ो गांवों का सम्पर्क मुख्यालय से टूट गया है। स्थानीय लोगों को मुख्यालय अथवा जलालाबाद जाने से लिये नाव का सहारा लेने पड़ेगा अथवा जरीयनपुर-राजेपुर होते हुए करीब 50 किलोमीटर का लम्बा सफर तय कर मुख्यालय तक जाना पड़ेगा। वहीं हादसे के बाद जलालाबाद तहसीलदार चमन सिंह ने मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।