गोरखपुर। चर्चित मनीष गुप्ता हत्याकाण्ड मामले में पुलिस ने शनिवार को छठवें आरोपी उपनिरीक्षक विजय यादव को धर दबोचा। आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था, उसे गोरखपुर के रेल म्यूजियम के पास से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को एसआईटी के हवाले कर दिया गया है। एसआईटी उससे रामगढ़ताल थाने पर पूछताछ कर रही है। विजय यादव इस केस का आखिरी आरोपी था। उससे पहले पांच आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
उप्र : भदोही में 35 लाख का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
मनीष गुप्ता हत्याकाण्ड में रामगढ़ताल थाने में तैनात इंस्पेक्टर जेएन सिंह, दरोगा अक्षय मिश्रा, दरोगा राहुल दुबे, मुख्य आरक्षी कमलेश यादव, आरक्षी प्रशांत कुमार और दरोगा विजय यादव को आरोपी बनाया गया है।
कानपुर के बर्रा निवासी कारोबारी मनीष गुप्ता 27 सितम्बर को गोरखपुर अपने दो दोस्तों हरवीर व प्रदीप के साथ घूमने आए थे। तीनों तारामंडल स्थित होटल कृष्णा पैलेस में ठहरे थे। आधी रात के बाद रामगढ़ताल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह, फलमंडी चौकी प्रभारी रहे अक्षय मिश्रा सहित छह पुलिस वाले होटल में चेकिंग को पहुंच गए थे। यहां मनीष का पुलिसकर्मियों से विवाद हुआ। इसके बाद पुलिस की पिटाई से कारोबारी की मौत हो गई।