अलीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंगलवार को यहां पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड्स का अवलोकन भी किया। प्रधानमंत्री अलीगढ़ में करीब दो घंटे के दौरे में राजा महेन्द्र सिंह राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के साथ डिफेंस यूपी कारिडोर अलीगढ़ नोड के कार्य की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। कार्यक्रम स्थल अलीगढ़ शहर से छह किलोमीटर की दूरी पर है।
ALSO READ-
तालिबान ने पाकिस्तान का झूठ किया बेनकाब, अफगानी मुद्रा में ही करेगा कारोबार