वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का पाकिस्तान दौरा रद्द होने के बाद जहां क्रिकेट प्रशंसकों को झटका लगा है। वहीं इस दौरे को कैंसल करने की तरह तरह की अटकलें लगायी जा रही थीं। पाकिस्तान में तो इस पर बड़ी बहस छिड़ी हुई है। हालांकि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया था। लेकिन, अब जो जानकारी सामने आयी है, उससे साफ हुआ है मामला बेहद छोटा नहीं था और ऐसे में कोई देश और बोर्ड होता तो वह यही फैसला करता।
दरअसल एक वैश्विक खुफिया संगठन ने सुरक्षा अलर्ट जारी किया था, जिसकी वजह से न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को पाकिस्तान का दौरा रद्द करना पड़ा। ये रिपोर्ट द न्यूजीलैंड हेराल्ड में प्रकाशित हुई है। द न्यूजीलैंड हेरानल्ड के मुताबिक खुफिया जानकारी ‘फाइव आईज’ से आई है, जो न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका और यूके के एक खुफिया संगठन है। ऐसे में अगर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पाकिस्तान जाते तो वहां उनकी जान का बड़ा खतरा हो सकता था।
यह भी पढ़ें-
धरती से सैकड़ों मीलों दूर अंतरिक्ष से कैसे एस्ट्रोनॉट्स ने किया vote, देखें
इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा था कि उनके पास एक विशिष्ट और विश्वसनीय खतरे की न्यूजीलैंड सरकार से सलाह मिली थी। इसके बाद हमारे पास दौरे को छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं था
अब जब द न्यूजीलैंड हेराल्ड की रिपोर्ट ने इस बड़े खतरे को लेकर अपनी रिपोर्ट में तस्वीर साफ कर दी है तो क्रिकेट प्रशंसक भी दौरा रद्द करने को सही फैसला बता रहे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपना निर्णय करने से पहले वहां सरकार के अधिकारियों के साथ बातचीत की और पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को अपनी स्थिति के बारे में सूचित किया।