-मृतक आश्रितों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) के चकराता (Chakrata) में हुए सड़क हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तराखंड के चकराता में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। सरकार और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
पीएमओ ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘उत्तराखंड के चकराता में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) की ओर से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’
अमित शाह ने भी घटना पर दुख जताया
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी घटना पर दुख जताया है। अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उत्तराखंड के चकराता में गाड़ी के खाई में गिरने से जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, मैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दे। प्रदेश सरकार घायलों को हर संभव मदद एवं उपचार देने में लगी है। घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं’।
हादसे में 13 लोगों की मौके पर ही मौत
चकराता से विकासनगर की ओर आ रहा यात्रियों से भरी यूटिलिटी वैन बायला गांव के पास गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में वाहन सवार 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।
इनकी हुई मौत
मातबर सिंह (48) पुत्र स्व.भगत सिंह निवासी बायला, रेखा चौहान (30) पत्नी मातबर सिंह निवासी बायला, कुमारी तानिया (11) पुत्री मातबर सिंह निवासी बायला, ईशा चौहान (18) पुत्री गजेन्द्र सिंह निवासी बायला, काजल (15) पुत्री जगतू सिंह निवासी बायला, जयपाल सिंह (40) पुत्र भाऊ सिंह निवासी बायला, साधु राम (60) पुत्र गुलाब सिंह निवासी बायला, अजंली (13) पुत्री जयपाल सिंह निवासी बायला, दान सिंह (60) पुत्र रत्तू सिंह निवासी बायला, रतन सिंह (50) पुत्र रति राम निवासी बायला, नरेन्द्र सिंह (35) पुत्र भाऊ सिंह निवासी बायला, जीतू राम (34) पुत्र फेतिया निवासी मलेथा, हरि राम (52) पुत्र देवी राम निवासी खड़का सिरमौर हिमाचल प्रदेश।