नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर किसी फिल्म या एक्टर को बॉयकॉट करने का ट्रेंड चलाना अब एक आम बात हो गयी है। इस बार यूजर्स के निशाने पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान हैं। आज सुबह से ही शाहरुख खान का ट्विटर पर विरोध हो रहा है। साथ ही ट्विटर पर #बॉयकॉटशाहरुखखान ट्रेंड कर रहा है।
दरअसल, बायकॉट की वजह सोशल मीडिया पर वायरल शाहरुख खान की एक पुरानी तस्वीर और वीडियो है। जिसमें शाहरुख पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो में वो पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तारीफ करते दिख रहे हैं। इस तस्वीर और वीडियो के सामने आने के बाद से ट्विटर पर शाहरुख खान का जमकर विरोध होना शुरू हो गया है।
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि शाहरुख खान रहते हिन्दुस्तान में हैं और तारीफ पाकिस्तान की करते हैं। वहीं कुछ यूजर्स उनकी अपकमिंग फिल्म पठान को फ्लॉप करवाने की बात कर रहे हैं।