ललितपुर। कोतवाली सदर क्षेत्र में हाल के दिनों हुई चोरी की दो वारदातों के अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
सदर पुलिस उपाधीक्षक फूलचंद ने बताया कि विगत बुधवार को तालाबपुर मोहल्ले में एक सूने घर में ताला तोड़कर बदमाशों ने नकदी और गहनों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। कोतवाली पुलिस, सर्विलांस टीम व स्वाट टीम संयुक्त रूप से इस वारदात के खुलासे के लिए सुराग जुटा रही थी।
इसी कड़ी में रविवार को दो अभियुक्तों डोडाघाट तालाबपुरा निवासी विकास राठौर और तालाबपुरा निवासी बिट्टू कुशवाहा को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बीती 11 जून को ग्राम जिजयावन के दिगम्बर जैन मंदिर में हुयी चोरी की वारदात को भी अंजाम देने की बात कही।
मां-बेटी की आकाशीय बिजली गिरने से मौत, तीन दिन में चार ने गंवायी जान, 17 झुलसे
इस सम्बन्ध में कोतवाली ललितपुर में दर्ज इन दोनों मामलो में हुई बरामदगी के आधार पर धारा 411 IPC की बढ़ोतरी की गयी। इसके अलावा इनका तीसरा साथी शादाब अली निवासी नदीपुरा फिलहाल फरार है, पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों शातिर बदमाश है, इनकी अपराधिक हिस्ट्री है।