मुंबई। पालघर जिले के वसई पुलिस स्टेशन क्षेत्र के भुईगांव समुद्र किनारे सोमवार को पुलिस ने एक सूटकेस में अज्ञात महिला की सिर कटी लाश बरामद की है। महिला की उम्र 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर वसई पुलिस को सूचना मिली कि भुईगांव स्थित समुद्र किनारे एक सूटकेस पानी में तैर रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व फायरब्रिगेड टीम ने सूटकेस को पानी से बाहर निकालकर खोला, तो उसमें एक महिला की सिर कटी लाश थी। पुलिस निरीक्षक कल्याण राव करपे ने बताया कि महिला की उम्र 30 से 35 वर्ष है। उसकी पहचान नहीं हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हमारी टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। साथ ही आसपास के पुलिस स्टेशनों में महिलाओं के गुमशुदी की दर्ज रिपोर्ट की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से वसई समुद्र किनारे शव मिलने का सिलसिला जारी है।